सैनिक स्कूल के लिए मांगे गये आवेदन - .

Breaking News

सैनिक स्कूल के लिए मांगे गये आवेदन

*सैनिक स्कूल के लिए मांगे गये आवेदन* 

*औरैया।* केंद्र सरकार की ओर से देश भर में 100 नए सैनिक स्कूल खोले जा रहे हैं। जनपद में रक्षा मंत्रालय के अधीन सैनिक स्कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जिले के एनजीओ, स्कूल संचालकों और अन्य इच्छुक लोगों से ऑनलाइन आवेदन मांगा है। जिला प्रशासन प्राप्त आवेदनों को रक्षा मंत्रालय भेजेगा। जिले से प्राप्त आवेदनों पर रक्षा मंत्रालय विचार कर जिले में सैनिक स्कूल खोलने के संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी। ये स्कूल रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत सैनिक स्कूल सोसायटी के अधीन पीपीपी माडल पर बनाए जाएंगे। इस बाबत आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। पीपीपी माडल में सैनिक स्कूल खोलने के लिए कोई भी स्वयंसेवी संस्था, निजी विद्यालय या राज्य सरकार के विद्यालय या अन्य शैक्षणिक संस्थान आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सैनिक स्कूल के लिए आनलाइन आवेदन सरकारी वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know