बंदरों ने टेलर को दौड़ाया छत से गिरकर टूटा पैर - .

Breaking News

बंदरों ने टेलर को दौड़ाया छत से गिरकर टूटा पैर

*बंदरों ने टेलर को दौड़ाया छत से गिरकर टूटा पैर*

*औरैया।* शहर के मोहल्ला दयालपुर निवासी एक टेलर मास्टर रविवार को अपराह्न अपनी दुकान पर किसी काम से छत पर गया हुआ था , उसी समय उसे बंदरों ने दौड़ा लिया। जिससे वह छत से कूद पड़ा। इसी के कारण टेलर के एक पैर फैक्चर हो गया। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गये। 
      मोहल्ला दयालपुर औरैया निवासी टेलर मास्टर समीर 30 वर्ष पुत्र मोहम्मद शमशाद जोकि शहर के फूलमती मंदिर के पीछे खिड़की साहब राय में किए हुए हैं। रविवार की शाम करीब सवा 4 बजे वह अपनी दुकान पर था। उसी समय वह किसी काम से दुकान की छत पर गया हुआ था। तभी उसे बंदरों ने दौड़ा लिया। जिससे वह छत से नीचे कूद पड़ा। इसी के चलते उसका दाहिना पैर टूट गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर पास- पड़ोस के लोग दौड़ पड़े , और उसे निजी साधन से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर उपरोक्त युवक के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know