औरैया समाजवादी पार्टी की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह पहुंची हो रही है बीजेपी पर जमकर हमला बोला - .

Breaking News

औरैया समाजवादी पार्टी की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह पहुंची हो रही है बीजेपी पर जमकर हमला बोला

औरैया समाजवादी पार्टी की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह पहुंची हो रही है बीजेपी पर जमकर हमला बोला

स्थान-:-औरैया
रिपोर्ट-:- बल्लू शर्मा

औरेया समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला जुही सिंह पहुँची औरेया के बिधूना विधान सभा मे जहां जूही सिह का महिला राष्टीय महा सचिव ने चांदी का मुकुट पहना कर तलवार भेंट की वही महिला कार्यकर्ताओं ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

जूही सिंह ने कन्नौज के सांसद सुब्रत को बताया गुंडा 

इस समय जो कन्नौज के वर्तमान सांसद है उनकी गुंडागर्दी का वीडियो हम लोगों ने देखा है।जब वह अधिकारियों पर मारपीट कर रहे थे और टेलीविजन पर मेरे साथ भी
ऐसे सांसद गलती से बन गए उनकी विदाई का समय आ गया है।2022 में समाजवादी पार्टी सब सीटे यहां से जीतेगी ।और 2024 में हमारा यहाँ सांसद होगा उनका झूठ का पुलिदा खुल चुका है।

जूही सिह समाजवादी पार्टी 


उसके बाद जूही सिंह समाजवादी पार्टी के द्वारा उनकी सरकार में कितनी योजनाएं दी गई ।अखिलेश यादव की सरकार में लड़कियों को लेपटॉप दिए गए और बीजेपी की सरकार में हाथरस में बेटी को जला दिया गया ।कन्नौज हमारा क्षेत्र रहा है हमने बहुत काम किया है और भारतीय जनता पार्टी ने यहां एक ईंट भी नही रखी विकास के नाम पर चाहे मंडी हो मेडिकल कॉलेज हो यहां डॉक्टरों को भर्ती भी नही होने दिया।कोरोना काल मे हमने बहुत दूर व्यवहार हमने देखा और यहाँ के सांसद की गुंडागर्दी भी हमने देखी है।हम लोग अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनायेगे और प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी इनके लिए हम लोग काम कर रहे हैं।कोरोना काल मे मुख्यमंत्री कहा थे बेस्ट बंगाल में प्रचार कर रहे थे ।

वही महिलाओं पर बोली जूही सिंह
जब हाथरस भदोही बनारस कासगंज अयोध्या गोरखपुर बनारस जब महिलाओं के साथ कांड हो जाता है ।तो मुख्यमंत्री के मुंह से एक शब्द भी नही निकलता।बेरोजगारी मंहगाई कितनी संवेदनहीन सरकार है।केवल सत्ता चाहती है।

2022 के चुनाव पर बोली समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर 

हम समान विचार धारा के लोग हैं।
जो लोग आना चाहते है हमारे साथ उनका पूरा सम्मना है।सब लेकर चलने का 
पहले भी हमारा गठबंधन हुआ बसपा से उसको समाजवादी पार्टी के हर कार्यकर्ता ने ईमानदारी से निभाया ।और जो लोग समाजवादी पार्टी में आ रहे वह हम लोग जानते है हम लोग उनको कैसे सम्मान देंगे।

बीजेपी का कहना वही पहले बड़े दलों से जब गठबंधन किया था तब शिकस्त खाई थी।

कुछ दलों से उन्होंने गठबंधन किया था और सरकार बना ली थी ।अब वह हमारे साथ आ गए ।

मुद्दे है जनता के बेरोजगार महिलाओं के साथ दुराचार फीस बढ रही है।किसी भी अपने  को नही निभाया बाकी उनकी टीका टिप्पणी करने की उनकी आदत है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know