प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने सिर रखकर दे दी जान - .

Breaking News

प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने सिर रखकर दे दी जान

प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने सिर रखकर दे दी जान 

अछल्दा दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के घसारा रेलवे स्टेशन के झाल गांव के पास सीप क्रासिंग के निकट रेलवे ट्रैक पर प्रेमी युगल के शव मिलने से सनसनी फैल गई ग्रामीणों की नजर पड़ने पर उन्होंने  पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दोनों शवों को रेलवे ट्रैक से हटाए गए प्रथम दृष्टता में मामला खुदकुशी का बताया जा रहा। हालांकि, पुलिस ने शिनाख्त के आधार पर परिजनों को सूचना दी है। अछल्दा थाना क्षेत्र के
पैतुआ गांव निवासी 21 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र सर्वेश कुमार यादव बीएससी का छात्र था। वहीं खुमानपुर निवासी 19 वर्षीय निशा पुत्री विनोद कुमार संखवार इंटर की छात्रा थी। गुरुवार देर शाम लगभग चार बजे से दोनों किसी को बिना कुछ बताए घर से निकल गए थे। परिजनों ने काफी देर तक खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं लगा। पूरी रात तलाशने में निकल गई। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 6बजे दोनों के डाउन रेलवे लाउन पर शव पड़े होने की सूचना ट्रेन ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को मोमो से सूचना दी बाद मे ग्रामीणों ने भी पुलिस को सूचना दी दोनों कु गर्दनें धड़ अलग थी।  थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है।परिजनों से पूछताछ की गई। तहरीर के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।
फिलहाल, दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उधर, ट्रैक पर शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया ग्रामीणों की भीड़ रेलवे लाइन के इर्द गिर्द एकत्र हो गई थी। किसी तरह पुलिस ने उन्हें ट्रैक से दूर कराते हुए शव को कब्जे में लिया। संभावना जतायी गई है कि दोनों युवक सुबह किसी ट्रेन की चपेट में आए हैं। खुदकुशी है या फिर हत्या कर शव फेंके गए हैं, दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही


पहले से थी जान पहचान 

अछल्दा थाना के गांव खुमानपुरा निवासी विनोद कुमार की 19 साल की बेटी निशा का पड़ोस के गांव में रहने वाले निवासी सर्वेश यादव के 22 साल के बेटे जितेंद्र कुमार यादव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्रामीण बताते हैं कि निशा के पिता और जितेंद के पास ट्रैक्टर था। दोनों किराए पर ट्रैक्टर चलाते थे। दोनों एक दूसरे को जानते भी थे। इस बीच ही जितेन्द्र और निशा का प्रेम शुरू हो गया।

घर जाने पर लगा दी थी रोक

जानकारी होने पर घर वालों ने विरोध किया। जितेंद्र के निशा के घर जाने पर भी रोक लग गई थी। इन सबसे परेशान होकर गुरुवार की दोपहर बाद निशा और जितेंद्र घर से भाग निकले। जब देर रात तक निशा घर नहीं आई, तो पिता ने अछल्दा थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पूछताछ के लिए जितेंद्र के पिता को हिरासत में भी लिया था।

पुलिस कर रही जांच

इस बीच शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे निशा और जितेंद्र ने ट्रेन के सामने लेट कर अपनी जान दे दी। शव देखकर लग रहा था कि दोनों ने ट्रेन के आने पर पटरी पर सिर रख दिया है। घटनास्थल सिविल पुलिस के होने के कारण अछल्दा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई करेगी।

मृतक के भाई ने बताया पूरी रात करते रहे 

मृतक जितेंद्र के भाई राहुल ने बताया पूरी रात फोन लगाते रहे लेकिन मेरे भाई जितेंद्र ने फोन नहीं उठाया ट्रेन से कटने के बाद किसी ने फोन उठाया और बताया कि ट्रेन से कट गए हैं दोबारा हमसे कॉल नहीं करना और फोन स्विच ऑफ कर दिया
मृतका निशा के परिजनों ने भी बताया की लड़की घर से जेवर व  रुपए लेकर आई थी जो मौके पर नहीं मिले हैं

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know