कुशल कारीगरों को स्मार्टफोन, टैबलेट दे बनाएगी स्मार्ट - .

Breaking News

कुशल कारीगरों को स्मार्टफोन, टैबलेट दे बनाएगी स्मार्ट

*कुशल कारीगरों को स्मार्टफोन, टैबलेट दे बनाएगी स्मार्ट*

*औरैया।* आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। अब आपको इलेक्ट्रिशियन, बढ़ई या अन्य किसी भी काम से जुड़े कारीगरों की आवश्यकता होने पर सेवा मित्र पोर्टल से घर बैठे इन कारीगरों को बुला सकते हैं। सरकार अब इन कुशल कारीगरों का डाटा सेवा मित्र पोर्टल पर अपलोड करेगी। वहीं सरकार ने इन कुशल कारीगरों को निशुल्क स्मार्टफोन और टेबलेट  देने की भी योजना तैयार की है। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक हरिकेश चौरसिया ने सभी जिला सेवायोजन अधिकारियों को सेवा मित्र पोर्टल पर अपने अपने जिले के कुशल कारीगरों का पंजीकरण कराने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश सरकार ने कुशल कारीगरों को घर बैठे ही आसानी से रोजगार उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है। योजना के मुताबिक सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में यदि आपको प्लंबर की आवश्यकता है तो आप सेवा मित्र पोर्टल पर जाकर लॉगइन करेंगे। आपको एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों कारीगरों के नंबर मिलेंगे। आप घर बैठे ही किसी भी कारीगर को बुला सकते हैं। ग्राहकों को घर का काम करने के लिए बाजार या दुकान के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब उनको घर बैठे ही कारीगरों की सुविधा मिलेगी। वहीं कारीगरों को भी काम के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। योजना से आम लोगों से लेकर विभिन्न पेशे से जुड़े कारीगरों को भी बड़ी सहूलियत होगी। पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले कुशल कारीगरों का सत्यापन जिला रोजगार अधिकारी करेंगे।  जिले में 500 कुशल कारीगरों का पंजीकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।कहा कि सेवा मित्र पोर्टल पर कराएं पंजीकरण कराये। कुशल कारीगरों को वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होगा। कारीगर सेवा मित्र पोर्टल पर कारीगरों का निशुल्क पंजीकरण होगा। इसके अलावा बताया कि
साथ ही सरकार शीघ्र ही स्मार्टफोन एवं टैबलेट देने की प्रक्रिया शुरू करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know