कृषि राज्य मंत्री व डीएम ने किया रेन बसेरा का शुभारंभ* - .

Breaking News

कृषि राज्य मंत्री व डीएम ने किया रेन बसेरा का शुभारंभ*

*कृषि राज्य मंत्री व डीएम ने किया रेन बसेरा का शुभारंभ*

*दिबियापुर औरैया।*  औद्योगिक नगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एनटीपीसी द्वारा निर्मित रेन बसेरा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश राज्य के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत व जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर दिबियापुर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के  कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य एवं जन जन के लिए वचनबद्ध है, और निरंतर कार्य कर रही है। आज स्वास्थ्य सेवाएं पहले से शुद्र और अच्छी है, जिससे इस वैश्विक महामारी करोना से शीघ्र ही निजात पाई जा सके उन्होंने कहा कि उ० प्र० के  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में उत्तर प्रदेश दिन प्रतिदिन तरक्की की राह पर है, और उसी का परिणाम है, कि जनपद औरैया में मेडिकल कॉलेज रोडवेज एवं अन्य विकास कार्य दिन प्रतिदिन होते जा रहे हैं। वहीं उन्होंने एनटीपीसी के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि एनटीपीसी के सहयोग से रैन बसेरा बनने से जहां तीमारदारों को रोकने में अब कोई परेशानी नहीं होगी और दूरदराज से आए तीमारदार रेन बसेरा में रुक कर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकेंगे। वहीं जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि एनटीपीसी शीघ्र ही एक गैस प्लांट लगाएगी जिससे भविष्य में ऑक्सीजन की कमी जनपद औरैया में नहीं रहेगी उन्होंने एनटीपीसी के अधिकारियों से कहा कि जुलाई के अंत तक ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ होना चाहिए, जिससे भविष्य में होने वाली महामारी से लोगों की जान बचाई जा सके। इस मौके पर एनटीपीसी के महाप्रबंधक एस के सिंह  ने कहा कि एनटीपीसी अपने सीएसआर के अंतर्गत लोगों के विकास के लिए वचनबद्ध है जिसके लिए शासन एवं जिला प्रशासन के सानिध्य में दिन प्रतिदिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। वही एनटीपीसी के महाप्रबंधक ने सीएमओ  को रैनबसेरा स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर करने का लेटर सौंपा , वही सभी मुख्यातिथियो ने वृक्षारोपण भी किया एवम रखरखाव के लिए ट्री गार्ड भी लगाएगी । 
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों एवं कृषि राज्यमंत्री  लाखन सिंह राजपूत  का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उनके सानिध्य में जनपद औरैया दिन प्रतिदिन विकास की राह में आगे अग्रसर है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर को गोद लेने के बाद इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल चिकित्सा बनाया जाएगा।  जिसके लिए  मंत्री जी दिन प्रतिदिन प्रयास कर रहे हैं ।  इस मौके पर सीएससी प्रभारी डॉ जितेंद्र यादव सहित भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता,अवधेश शुक्ला सहित  अन्य अधिकारी एनटीपीसी व सीएचसी के  मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know