जल है तो जीवन है स्वक्षता अभियान चलाकर कोरोना को हराना है प्रधान निशा राठौर
उत्तर प्रदेश न्यूज21
कानपुर देहात:विकास खण्ड रसूलाबाद की ग्रामपंचायत अंगद पुर दहेली की निशा राठौर ने महिला सीट से अपने प्रतिद्वंदियों से 437वोट पाकर 33 वोटों से विजय पताका फहराने में कामयाबी मिली थी जिसमे निशा राठौर ने बताया पहली प्राथमिकताओं में सबको साफ स्वक्ष जल मिले और गाँव मे बनी अर्ध निर्माणाधीन नालियों के साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा क्यों कि सबसे अधिक गांव गलियों की सफाई न् होना अथवा नालियों का बदबू दार पानी जिसमे तमाम विषैले कीड़ों का जन्म होता और भयानक बीमारियों को जन्म दे जाते आज पूरा विश्व कोरोना जैसी महांमारी के चलते लोगोँ को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ रही इस लिए अपनी क्षेत्र की जनता से अपील भी करना चाहिती हूँ आप लोग अपने घरों में रहे बिना काम के अनावश्यक भीड़ भाड़ में जाएं और जब निकलें मास्क लगा कर ही निकलें अपने हांथों को खूब साबुन से कई बार धुलें वहीं जिन लोगों के पास शौचालय नहीं हैं उनको पहले प्राथमिकता दी जाएगी वहीं आने जाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर से इंटरलॉकिंग व कच्चे पड़े आम रास्तों को अच्छे तरीके से बनवाये जाएंगे वहीं गरीबों को उनके हक में सरकार द्वारा चलाईं जाने वालीं महत्वकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा आंगनवाड़ी में गर्भवती महिलाओं के साथ उनके नौनिहालों का भी ख्याल रखा जाएगा व विद्यालय की व्यवस्था को भी ठीक कराया जाएगा जो बच्चों का प्रथम ज्ञान रूपी मन्दिर है जिसमे उनको अच्छे से अच्छे खेल कूद की व्यवस्था के साथ रखरखाव व खान पान की समुचित व्यवस्था की देखभाल की जाएगी आगे चलकर जो सरकार की गरीबों के लिए जनहित योजनाएं आएंगी हम उनको पहली प्राथमिकता के आधार पर उनको लाभान्वित कराया जाएगा और गरीबों के आवासों का भी ख्याल रखा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know