अब सीएससी केन्द्रो पर आधार संसोधन का करा सकते है कार्य- उदयेंद्र सिंह राघव - .

Breaking News

अब सीएससी केन्द्रो पर आधार संसोधन का करा सकते है कार्य- उदयेंद्र सिंह राघव

अब सीएससी केन्द्रो पर आधार संसोधन का करा सकते है कार्य- उदयेंद्र सिंह राघव
धौलाना:-मनोज तोमर
1-आधार संशोधन कराने के लिए अब नही जाना पड़ेगा पोस्ट ऑफिस, अपने नजदीकी सीएससी केंद्रों पर कराये आधार संशोधन।
धौलाना। हापुड़ जिले के सीएससी केन्द्रों से जो की सीo एसo सीo ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के द्वारा संचालित हैं। आधार संसोधन का कार्य शुरू हो चुका है। सी एस सी जिला प्रबन्धक उदयेंद्र सिंह राघव ने बताया कि पहले इन केन्द्रों से केवल वही आधार संसोधित होते थे, जिन में मोबाइल नंबर दर्ज होते थे। लेकिन अब नया सॉफ्टवेर आने से बिना मोबाइल वाले आधार का संसोधन भी शुरू हो चुका है, पूर्व में बने अधिकतर आधार में मोबाइल नंबर  दर्ज नहीं होने से, ये लोगो की परेशानी का कारण बना हुवा था, सीएससी के बैंकिंग केन्द्रों से ये सुविधा शुरू की जा चुकी है।भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के तहत काम करने वाले सीएससी के बैंकिंग वाले केन्द्रों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार अपडेशन के लिए को इसकी इजाजत दी है। इसके लिए सीएससी संचालकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। इन सभी केन्द्रों पर आधार संसोधन का केवल 50 रूपये निर्धारित है इसके अतरिक्त कोई अन्य चार्ज नहीं देय होगा इन केन्द्रों पर आधार संसोधन के लिये किसी भी प्रकार की बुकिंग की जरुरत नहीं होगी कोई भी व्यक्ति सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कभी भी जा कर इन केंद्रों से अपना कार्य करा सकता है 
 इन केन्द्रों से मिलेगी सुविधा -
सीएससी के द्वारा आधार कार्ड संसोधन के लिये जिले में संचालित 12 बैंकिंग केन्द्रों का चयन अभी तक किया जा चुका है मुदस्सिर खान,सतीश सैनी गढ़ मुक्तेश्वर,मोहम्मद नौशाद गढ़ मुक्तेश्वर,मोहम्मद नासिर देहरा, सुमित कुमार बाबूगढ़ ,अनीस अहमद अठसैनि,कुलभूषण सिंह छज्जूपुर ,मोहम्मद रजा ,अब्दुल कदीरकैंटअभी तक इन केन्द्रों से सुविधा शुरू की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know