*नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले गया युवक*
👍 ■ *डेढ़ लाख रुपये का ज़ेवर व पचपन हज़ार रुपये नक़द भी ले गया आरोपी*
👍 ■ *रपट दर्ज करने को छात्रा के पिता ने पुलिस चौकी याकूबपुर में दिया प्रार्थना पत्र :बेला थानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने छात्रा के पिता को दिया न्याय का भरोसा*
औरैया
जनपद के थाना बेला क्षेत्र की पुलिस चौकी याकूबपुर के एक ग्राम में एक आरोपी युवक ज़ेवर व नकदी सहित अपने परिजनों की मदद से नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले गया, बालिका के पिता ने कार्रवाई व बालिका की बरामदगी के लिए पुलिस चौकी याकूबपुर में प्रार्थना पत्र दिया है।।
पुलिस चौकी याकूबपुर में दिए प्रार्थना पत्र में क्षेत्र के एक ग्राम वासी पिता ने बताया की विगत 24 मई 2021 को उसकी नाबालिग बेटी को आरोपी मनोज कुमार उर्फ जगत सिंह पुत्र मोहनलाल निवासी भवानी पुर उम्र करीब 30 वर्ष बहला-फुसलाकर भगा ले गया ,नाबालिग छात्रा के पिता ने बताया कि आरोपी उसकी बेटी के साथ घर में रखा उसकी पत्नी का करीब डेढ़ लाख रुपए का जेवर व धान बिक्री का ₹55000 भी ले गया, बालिका के पिता ने बताया के आरोपी के भाई उदय सिंह व रिंकू ने घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी का भरपूर साथ दिया, पीड़ित बालिका के पिता ने पुलिस चौकी इंचार्ज याकूबपुर से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने वह बालिका की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है, इस संबंध में पूछने पर बेला थानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि पीड़ित की हर हाल में मदद की जाएगी और बालिका की सकुशल बरामदगी की जाएगी, उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया।।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know