*राज्य सरकार के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव ने किया कोविड कमांड सेंटर का दौरा* - .

Breaking News

*राज्य सरकार के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव ने किया कोविड कमांड सेंटर का दौरा*


घनश्याम सिंह
औरैया
राज्य सरकार के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव ने  औरैया जनपद के का दौरा कर जिला चिकित्सालय का कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया ।।
राज्य सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव  हेमंत राव  का आगमन जनपद औरैया में हुआ, जहाँ नोडल अधिकारी  द्वारा देवकली गेस्ट हाउस में गार्द की सलामी ली गयी, तत्पशचात उनके द्वारा जनपद औरैया का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान उन्होंने औरैया जिला चिकित्सालय के कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी  सुनील कुमार वर्मा,  पुलिस अधीक्षक   अपर्णा गौतम , अपर पुलिस अधीक्षक  शिष्यपाल तथा  मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे, निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी  द्वारा सम्बन्धित व  अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
फ़ोटो-

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know