दिबियापुर में बेहरे वाली पुलिया पर पुलिस की कार्यशैली पर लोगो मे आक्रोश,चेकिंग के नाम पर किया युवक को लहूलुहान
उत्तर प्रदेश न्यूज21
दिबियापुर (औरैया): नगर के दिबियापुर में बिधूना मोड़(बहेरे वाली पुलिया) पर पुलिस कर्मियों ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को डंड़ा मारकर किया लहूलुहान। बर्तमान सरकार में पुलिस का आम जनता पर जबरदस्ती बदसलूकी का शिकंजा।स्थानीय लोगो ने पुलिस पर उठाये सवाल। आये दिन होता है पुलिस कर्मियों का आतंक। चेकिंग के नाम पर करते है आये दिन करते है वसूली।जिस पर मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी पुलिस कर्मी को दौड़ाया। वही भागकर निकले पुलिसकर्मी की सूचना पर मौके पर पहुँची थाना पुलिस।घायल युवक बेला रोड़ निवासी पवन राजपूत बताया गया है।पीड़ित युवक पवन राजपूत दिबियापुर मंड़ी सब्जी आढ़ती यूनियन का अध्यक्ष है।पुलिस की कार्यशैली से स्थानीय लोगों में हैं काफी नाराजगी। पुलिस की कार्यशैली से लोगो को आये दिन करना पड़ता है परेशानियों का सामना।आये दिन रहता है।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know