कोरोना के साथ साथ मच्छर जनित बीमारियों जैसे मलेरिया और डेंगू से भी बचाव जरुरी - .

Breaking News

कोरोना के साथ साथ मच्छर जनित बीमारियों जैसे मलेरिया और डेंगू से भी बचाव जरुरी

उत्तर प्रदेश न्यूज21
कानपुर:जिला स्वास्थ्य समिति और फैमिली हेल्थ इंडिया के समन्वय में संचालित एम्बेड परियोजना के तहत कानपुर नगर के अत्यधिक प्रभावित मलिन बस्तियों में लार्वा सर्वे, लार्वा नष्टीकरण एवं वेक्टर जनित बीमारियों को रोकने हेतु प्रचार प्रसार का कार्य जिला मलेरिया अधिकारी एके  सिंह  के निर्देशन में किया जा रहा है जिसके तहत फैमिली हेल्थ इंडिया की टीम और मलेरिया विभाग के फील्ड वर्कर द्वारा घर घर जा कर लार्वा सर्वे एवं लार्वा नष्टीकरण का काम किया जा रहा है |टीम के द्वारा घरों में कुलर, कंटेनरों, खाली बर्तनो और टंकियो आदि का निरीक्षण किया गया और  लार्वा पाये गए स्थानों में टीम द्वारा लार्वा नष्टीकरण का कार्य किया गया| साथ ही बताया गया हैं कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता हैं इसलिए बुखार आने पर अपने नजदीकी आशा कार्यकर्ता या स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी जाँच करवाने के लिए बताया गया हैं तथा लोगो को मच्छरों से बचने के उपाय जैसे- घर के आसपास गन्दगी ना होने दें, पानी से भरे गड्डो में साप्ताहिक रूप से जला हुआ इंजीन का ऑइल या मिट्टी का तेल डालते रहे, बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनाएं ओर मच्छर भगाने वाली क्रीम का लेप करें तथा रात को सोने से पहले नीम की पत्तियों का धुआं करें तथा कीटनाशक से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करते रहे| जिससे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, व अन्य वेक्टर जनित रोगों को नियंत्रित किया जा सके।
मलेरिया और डेंगू की जानकारी के  साथ साथ टीम के द्वारा कोविड  19 पर जागरूकता और प्रचार प्रसार किया गया जिसके अंतर्गत सामाजिक दूरी, मास्क, ग्लव्स, हैंड सैनिटाइजर के उपयोग और कोरोना के लक्षणों का पता चलने पर अपनी जांच  सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know