टप्पेबाजों ने पिकअप से उड़ाए दो लाख रुपए
टप्पेबाजों ने पिकअप से उड़ाए दो लाख रुपए
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21औरैया। संवाददाता
शहर के 50 शैय्या जिला अस्पताल के सामने गुरुवार दोपहर माल लेने के आए व्यापारी की पिकअप से टप्पेबाजों ने दो लाख रुपए पार कर दिए। इस बाबत व्यापारी ने जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस टप्पेबाजों की तलाश कर रही है।अछल्दा थाना क्षेत्र निवासी नितिन कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर माल लेने के लिए शहर के 50 शैय्या जिला अस्पताल के सामने स्थित एजेंसी पर आए थे। घर से वह ढाई लाख रुपए लेकर आए थे। उन्होंने एजेंसी पर करीब 25 हजार रुपए माल का भुगतान किया। और शेष पैसे उन्होंने पिकअप में आगे रख दिए। और ड्राइवर के साथ गाड़ी में माल लोड कराने लगे। इसी बीच टप्पेबाजों ने पिकअप में रखा व्यापारी का थैला पार कर दिया। जब वह गाड़ी में बैठने लगे तब उन्हें रुपयों का झोला नहीं मिला। व्यापारी ने आसपास के दुकानदारों से जानकारी की लेकिन कोई कुछ न बता सका। इस बाबत उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कराए। लेकिन वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार बंदरों ने काट दिए थे। जिसके चलते कोई जानकारी नहीं हो सकी। व्यापारी ने इस बाबत कोतवाली पुलिस को जानकारी दी है
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know