बिलरायां-पनवाड़ी राजमार्ग बेला से औरैया व कंचौसी से बिझाई होते हुए असेनी तक बनने वाले बाईपास के लिए 834 करोड़ रुपये कीशासन से स्वीकृति
उत्तर प्रदेश न्यूज21
दिबियापुर (औरैया)। बिलरायां-पनवाड़ी राजमार्ग पर बेला से औरैया के बीच छूटे फोरलेन को पूरा कराने एवं कंचौसी से बिझाई होते हुए असेनी तक बनने वाले बाईपास के लिए सहमति मिल गई है। यह निर्माण कार्य 834 करोड़ रुपये से होना है। शासन से डीपीआर स्वीकृति के बाद कार्य शुरू करा दिया जाएगा।बिलरायां-पनवाड़ी राजमार्ग पर औरैया से बेला के बीच सड़क मार्ग फोरलेन होने से छूटा है। इसको फोरलेन किए जाने के लिए कई सर्वे हो चुके हैं। वहीं दिबियापुर कस्बे का मुख्य बाजार सड़क पर होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति रहती है। इस समस्या के निदान के लिए दिबियापुर में बाईपास भी प्रस्तावित है। काफी समय से दिबियापुर विधायक लाखन सिंह राजपूत इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं बाईपास के लिए प्रयासरत हैं।
लाखन सिंह राजपूत ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने संबंधित मार्ग के चौड़ीकरण एवं कंचौसी से बिझाई होते हुए असेनी तक बाईपास निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री को पत्र सौंपा था। इसके लिए प्रमुख अभियंता पीडब्ल्यूडी ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इसमें करीब 834 करोड़ रुपये खर्च आएगा। जल्द से जल्द डीपीआर बनाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। डीपीआर स्वीकृत के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
समाधान पुर्वा से कंचौसी तक चौड़ीकरण स्वीकृत
समाधान पुर्वा से मेडिकल कॉलेज बरमूपुर होते हुए कंचौसी तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए स्वीकृति मिल गई है। बजट आते ही काम शुरू हो जाएगा। कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बताया कि इससे औरैया-कन्नौज मुख्य सड़क मार्ग से बरमूपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज तक आवागमन सुगम हो जाएगा।
पाइप लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट को दिलाएंगे स्वीकृति
शुक्रवार दोपहर पहुंचे कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने मरीजों एवं उनके तीमारदारों से हाल जानने के लिए चिचौली पहुंचे। यहां बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर जल्द बनाने को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट से मरीज के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए बिछाई जाने वाली पाइप लाइन के प्रोजेक्ट स्वीकृत कराने के लिए वह प्रयास करेंगे।
समाधान पुर्वा से कंचौसी तक चौड़ीकरण स्वीकृत
समाधान पुर्वा से मेडिकल कॉलेज बरमूपुर होते हुए कंचौसी तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए स्वीकृति मिल गई है। बजट आते ही काम शुरू हो जाएगा। कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बताया कि इससे औरैया-कन्नौज मुख्य सड़क मार्ग से बरमूपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज तक आवागमन सुगम हो जाएगा।
पाइप लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट को दिलाएंगे स्वीकृति
शुक्रवार दोपहर पहुंचे कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने मरीजों एवं उनके तीमारदारों से हाल जानने के लिए चिचौली पहुंचे। यहां बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर जल्द बनाने को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट से मरीज के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए बिछाई जाने वाली पाइप लाइन के प्रोजेक्ट स्वीकृत कराने के लिए वह प्रयास करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know