जिला विघालय निरीक्षक कार्यालय में 3 कर्मचारी पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया । जिले के जिला विघालय निरीक्षक एमपी सिंह ने प्रेस को बताया कि बीते 7 मई को समीक्षा के दौरान प्रकाश में आया कि जनपद के 60 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विघालयो में से 45 विघालयो द्वारा उपलब्ध कराई गई डाटा संशोधन की पत्रावली 25 संस्थाओ के मार्च माह की प्रीव्यू प्रिंट तैयार कराये जा चुके है जिसमे से मात्र 6 माध्यमिक विघालयो के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य द्वारा मार्च माह में देयक कार्यालय में उपलब्ध कराए गए जबकि 8 विघालयो ने अभी तक कार्यालय में उपलब्ध नही कराया व 9 विघालयो ने अभी तक कार्यालय में तैयार प्रीव्यू प्रिंट नही लिए गए है ।
जबकि कोरेनाकाल में कार्यालय के 3 स्टाफ कोरेना पाजिटिब हो जाने पर भी कार्य हो रहा हैं किंतु संस्थानो के प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा अपेक्षित सहयोग न मिलने से भुगतान में विलंब हो रहा है । शुक्रवार को जिले के समस्त विघालयो के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर निर्देशित किया कि वह अपने लिपिक को मूल दस्तावेजों के साथ पत्रावली भेजकर व मार्च माह की प्रीब्यू प्रिंट प्राप्त कर उसकी गहनता से जाँच कर साइन करवाकर कार्यालय जल्दी भिजवाए ।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know