रतनपुर में वर्चस्व को लेकर 2 पक्षो में ईंट पत्थर चले 18 नामजद 8 गिरफ्तार - .

Breaking News

रतनपुर में वर्चस्व को लेकर 2 पक्षो में ईंट पत्थर चले 18 नामजद 8 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश न्यूज21
★पुलिस उपाधीक्षक परशुराम सिंह ने कहा अराजक तत्वों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही 

★कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने कहा अराजक तत्वों को कतई बक्शा नही जाएगा प्रमुख अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी
कानपुर देहात:रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर में दो पक्षों में वर्चस्व व ग्राम प्रधानी  चुनाव के दौरान उपजी कटुता को लेकर एक दूसरे पर ईंटपत्थरों से हमला  कर फायरिंग किए जाने की सूचना पर रसूलाबाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है लेकिन हर बार की तरह दोनो तरफ के प्रमुख आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए पुलिस ने दोनों पक्षों के 18 लोगों को नामजद व तीस अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों के सरगनाओं को पकड़ने के लिए सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार अपराह्न ग्राम रतनपुर  में अपना अपना वर्चस्व कायम करने वग्राम प्रधानी दौरान उपजी कटुता को लेकर पप्पू सिंह व ओम सिंह के  समर्थक आमने-सामने आकर एक दूसरे पर ईंट पत्थर लाठी डंडा व असलहों  से  फायरिंग कर गांव में दहशत का माहौल बनाने लगे तभी सूचना पर थाना रसूलाबाद के पुलिस इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश बर्मा  हमराही सिपाही  प्रमोद कुमार व सच्चिदानंद के साथ मौके पर पहुंचे तो गांव का माहौल अशांत देखकर घटना स्थल से पुलिस के उच्चा अधिकारियों को  सूचना दी । सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ कोतवाल रसूलाबाद शशिभूषण मिश्रा पहुंचे तो दोनों पक्ष एक-दूसरे पर जान से मारने की नीयत से ईंट पत्थर चला रहे थे ।कोतवाल ने लाउड हिलर से अराजक तत्वों को समझाने का प्रयास किया लेकिन अपने पैसा के दम पर घमंडी पक्षो ने पुलिस की नही सुनी और ईंट पत्थर चलाते रहे । पुलिस सबइंस्पेक्टर सत्य प्रकाश की तहरीर पर थाना रसूलाबाद में दोनो पक्षो के 18 नामजद व 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ एक दर्जन गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर  पुलिस ने मौके से कुलदीप सिंह दीपेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह मिंटू सिंह जावेद खान जय प्रकाश आशीष व कन्हैया गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।लेकिन प्रमुख आरोपी पुलिस को एक बार फिर चकमा  देकरभागने में सफल हो गए ।जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किये जा रहे है ।कोतवाल शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि पप्पू सिंह व ओम सिंह के बीच वर्चस्व को लेकर आये दिन उनके समर्थकों के द्वारा ग्राम में ईंट पत्थर चलाकर अशांति फैलाई जाती है ।उनका कहना था अब अराजक तत्वों को बख्शा नही जाएगा।इस प्रकरण पर रसूलाबाद के पुलिस उपाधीक्षक परशु राम सिंह ने बताया कि इस रतनपुर गांव के पप्पू सिंह व ओम सिंह आये दिन गांव में अराजकता का माहौल बनाकर  आम जनता में दहशत का माहौल बनाये रहते है ।जिससे शांति प्रिय जनता भयभीत रहती है उन्होंने कहा मेरे रहते अराजकता बर्दाश्त नही की जाएगी और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की भी जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know