औरैया-पुत्री के पैदा होने पर मारपीट कर घर से निकाल देने पर पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया - .

Breaking News

औरैया-पुत्री के पैदा होने पर मारपीट कर घर से निकाल देने पर पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता रवि प्रबल यादव
औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के कस्बा बिधूना निवासी महिला ने पुत्री के पैदा होने पर ससुरालियों द्वारा मारपीट कर उसे घर से निकाल देने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कस्बा के मोहल्ला तिलकनगर निवासी हामिद ने अपनी पुत्री शहनाज बेगम की शादी दान दहेज देकर 15 मार्च 2015 को फरूर्खाबाद के गांव संतोषपुर मोहम्दाबाद निवासी रियाजुद्दीन के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में एक लाख रूपया और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करते थे।आरोप है कि 10 अगस्त 2019 को उसके पति रियाजुद्दीन, सास साहबजादी, जेठ नियाजुद्दीन, देवर रहमुद्दीन व जहरूद्दीन निवासीगण संतोषपुर मोहम्दाबाद जिला फरूर्खाबाद ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला की तहरीर पर न्यायालय के आदेश पर थाना कोतवाली बिधूना में पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know