कन्नौज तिर्वा मेडिकल कालेज में बगैर मास्क के पर्चा लेने के लिये लाइन में लगे लोग,नही ख्याल कोविड19 का - .

Breaking News

कन्नौज तिर्वा मेडिकल कालेज में बगैर मास्क के पर्चा लेने के लिये लाइन में लगे लोग,नही ख्याल कोविड19 का

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता

कन्नौज: मेडिकल कालेज तिर्वा में ओपीडी में पर्चा बनवाने के लिए लोगों को भारी मसक्कत करनी पड़ रही है। लोग बिना मास्क के लाइन में भीड़ के साथ में खड़े हैं किसी को भी कोविड 19 का ख्याल नहीं है हॉस्पिटल प्रशासन भी मौन है अस्पताल परिसर में कहीं पर भी सेनेटाइजर की व्यवस्था नहीं है। जब की ओपीडी के पास वाली केबिन में कॉविड 19 डसैंपल कलेक्शन भी है इसके बावजूद कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है क्या ऐसे ही प्रधान मंत्री जी और मुख्यमंत्री जी कॉविड 19 को खत्म कर पाएंगे ये एक बहुत बड़ा सवाल है लोगो के अंदर कोरोना का भय अब खत्म होते हुए दिख रहा है । 

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know