विगत दिनों में हुई लेखपाल की मौत पर सी एम ओ औरैया को पुत्र ने निष्पक्ष जांच करने के लिये दिया ज्ञापन - .

Breaking News

विगत दिनों में हुई लेखपाल की मौत पर सी एम ओ औरैया को पुत्र ने निष्पक्ष जांच करने के लिये दिया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया(दिबियापुर):लेखपाल की गैर इरादतन हत्या मामले में बुधवार को सुबह पूर्व मृतक लेखपाल के पुत्र अंशुल पाल ने सीएमओ को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में कहा बीते 29 दिसंबर को जमीनी विवाद में पूर्व लेखपाल की मारपीट के मामले में उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें कानपुर के लाला लाजपतराय अस्पताल ले जाया गया था। बीते 13 जनवरी को उनकी मौत हो गई लेकिन जहां पर एक्स-रे, मेडिकल कॉलेज रिपोर्ट ,पंचायतनामा व सप्लीमेंट्री रिपोर्ट में पैर टूटने और शरीर के अन्य जगह पर गम्भीर चोटों को दिखाया गया लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में ऐसी चोटों को नहीं दिखाया गया और बताया गया कि उनकी मारपीट से मौत नहीं हुई है और दिखाया गया है कि उनकी हालत दिल के दौरा पड़ने से हुई है। उन्होंने कहा विपक्षी जनो ने हमारे पिता के ऊपर बड़ी ही निर्ममता से मारपीट की है। उंन्होने सीएमओ से मामले को संज्ञान में लेते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गंभीरता से जांच कराने की मांग की। सीएमओ डाक्टर अर्चना श्रीवास्तव ने जांच करने का आश्वासन दिया है.

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know