कु राजकीय महिला महाविद्यालय में २१वाँ क्रीड़ा महोत्सव के समापन दिवस में डा० महावीर सिंह - .

Breaking News

कु राजकीय महिला महाविद्यालय में २१वाँ क्रीड़ा महोत्सव के समापन दिवस में डा० महावीर सिंह

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता गौतमबुध नगर मनोज तोमर
गौतम बुध नगर :ग्रेटर नोएडा बादलपुर कु राजकीय महिला महाविद्यालय में २१वाँ क्रीड़ा महोत्सव के समापन दिवस में डा० महावीर सिंह, चेयरमैन टेम्पल ग्रुप ओफ़ इंस्टिटूशन ओफ़ हार्टफुलनेस, मुख्य अतिथि रहे।उन्होने संदेश दिया कि किसी कार्य को करने के लिए माइंडफुलनेस होना आवश्यक है जो मेडिटेशन से ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि विजेता होने से अधिक महत्त्वपूर्ण है सहभागिता करना।आज सम्पन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे।म्यूज़िकल चेयर प्रतियोगिता में इंदू शर्मा प्रथम, निशु विकल द्वितीय तथा शालू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।रस्सी कूद में श्रुति प्रथम, सोनिया द्वितीय तथा अवना पवार तृतीय स्थान पर रहीं। भाला फेंक में निधि प्रथम, शिवानी द्वितीय तथा मुस्कान तृतीय स्थान पर विजयी रहीं। १०० मी दौड़ में ज्योति चौधरी प्रथम,शिप्रा तोमर द्वितीय तथा पिंकी तृतीय स्थान पर रहीं। २००मी दौड़ में ज्योति चौधरी प्रथम, कोमल नागर द्वितीय तथा कोमल तृतीय स्थान पर रहीं। ४०० मी दौड़ में इंदू तोमर प्रथम, प्राची भाटी द्वितीय तथा कोमल तृतीय स्थान पर रहीं।८०० मी की दौड़ में शीतल प्रथम, इंदू तोमर द्वितीय तथा प्रीति सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। ऊँची कूद प्रतियोगिता में पूनम प्रथम, प्राची नागर द्वितीय तथा निधि ने तृतीय स्थान पर रहीं। इस वर्ष की चैम्पीयन ट्रोफ़ी ज्योति चौधरी, बी. ए. प्रथम ने प्राप्त की। महाविद्यालय की प्राचार्या ने इस अवसर पर विजयी छात्राओं व प्रतिभागियों को बधाई व आशीर्वाद दिया।क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन क्रीड़ा विभाग के प्रभारी डा. सत्यंत कुमार के  सफल निर्देशन में सम्पन्न हुआ।मंच संचालन डा० संजीव कुमार ने किया, एवं औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डा० मिंतु ने दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know