उत्तरप्रदेश में बीडीसी और जिलापंचायत के दावेदारों को बड़ा झटका,जानिए कारण - .

Breaking News

उत्तरप्रदेश में बीडीसी और जिलापंचायत के दावेदारों को बड़ा झटका,जानिए कारण

उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता लखनऊ:ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। नए परिसीमन के बाद प्रयागराज में जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी और ग्राम सभाओं की सूची जारी कर दी गई है। पहले की तुलना में अब जिले में 193 बीडीसी घट गए हैं, जबकि जिला पंचायत सदस्यों की संख्या में आठ की कमी आई हैं।

प्रयागराज की 206 ग्रामसभा व एक नगर पंचायत को नगर निगम में मिला लिया गया है। इसके बाद शासन ने परिसीमन के लिए पंचायती राज विभाग को जिम्मेदारी सौंपी थी। नई सूची जारी होने के बाद अब आरक्षण के लिए काम किया जा रहा है। इस आधार पर ही महिला सीटों की गणना तय होगी। इस पर काम चल रहा है। विभागों का प्रयास है कि इसके लिए काम इसी महीने पूरा कर लिया जाए।उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च में होली से पहले चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है।

परिसीमन के बाद स्थिति

ग्राम सभा
पहले 1637, अब 1540

बीडीसी सदस्य
पहले 2279, अब 2086

जिला पंचायत सदस्य
पहले 92, अब 84

ब्लॉकवार स्थिति
प्रतापपुर में जिला पंचायत सदस्य चार होंगे, जबकि बीडीसी सदस्य 112 और ग्राम पंचायत 83 होंगी। ऐसे ही धनूपुर में जिला पंचायत सदस्य पांच, बीडीसी सदस्य 116, ग्राम पंचायत 100, हंडिया में जिला पंचायत सदस्य चार, बीडीसी सदस्य 106, ग्राम पंचायत 80, सैदाबाद में जिला पंचायत सदस्य 05, बीडीसी सदस्य 127, ग्राम पंचायत 93, बहादुरपुर में जिला पंचायत सदस्य चार, बीडीसी सदस्य 93, ग्राम पंचायत 66, सहसों में जिला पंचायत सदस्य दो, बीडीसी सदस्य 52, ग्राम पंचायत 45, बहरिया में जिला पंचायत सदस्य चार, बीडीसी सदस्य 115, ग्राम पंचायत 87, फूलपुर में जिला पंचायत सदस्य चार, बीडीसी सदस्य 88, ग्राम पंचायत 67, सोरांव में जिला पंचायत सदस्य तीन, बीडीसी सदस्य 74, ग्राम पंचायत 48, मऊआइमा में जिला पंचायत सदस्य चार, बीडीसी सदस्य 92, ग्राम पंचायत 56, होलागढ़ में जिला पंचायत सदस्य तीन, बीडीसी सदस्य 72 और ग्राम पंचात 53, शृंग्वेरपुर में जिला पंचायत सदस्य तीन, बीडीसी सदस्य 67, ग्राम पंचायत 51, कौड़िहार में जिला पंचायत सदस्य दो, बीडीसी सदस्य 48, ग्राम पंचायत 36, भगवतपुर में जिला पंचायत सदस्य तीन, बीडीसी सदस्य 71, ग्राम पंचायत 45, चाका में जिला पंचायत सदस्य एक, बीडीसी सदस्य 32 व ग्राम पंचायत 21, करछना में जिला पंचायत सदस्य पांच, बीडीसी सदस्य 118 व ग्राम पंचायत 80, कौंधियारा में जिला पंचायत सदस्य तीन, बीडीसी सदस्य 80 और ग्राम पंचायत 57, जसरा में जिला पंचायत सदस्य चार, बीडीसी सदस्य 89 और ग्राम पंचायत 63, शंकरगढ़ में जिला पंचायत सदस्य तीन, बीडीसी 85 व ग्राम पंचायत 76, मेजा में जिला पंचायत सदस्य चार, बीडीसी सदस्य 99 व ग्राम पंचायत 75, उरुवा में जिला पंचायत सदस्य चार, बीडीसी 102 और ग्राम पंचायत 66, मांडा में जिला पंचायत सदस्य चार, बीडीसी सदस्य 90 और ग्राम पंचायत 69 और कोरांव में जिला पंचायत सदस्य छह, बीडीसी सदस्य 158 और ग्राम पंचायतें 115 होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know