जलभराव की समस्या बनी मुसीबत! - .

Breaking News

जलभराव की समस्या बनी मुसीबत!

ब्यूरो चीफ :-सौरभ त्यागी उत्तर प्रदेश न्यूज़  21
जालौन:-/ थाना सिरसा कलार चौराहे पर जलभराव होने  से आने जाने वालों व दुकानदारों को हो रही है परेशानी वही बरसात का पानी निकलने का नहीं है कोई रास्ता जिससे आने जाने वाले सभी लोगों को हो रही परेशानी  ।सिरसा कलार के चौराहे पर इतना जल भराव है कि वहीं ग्राम प्रधान व सचिव अनदेखा कर रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार लगभग नाली की खुदाई हुए आठ से 9 महीने हो गए हैं अभी तक कोई सुनवाई नहीं  उच्च अधिकारी भी आए दिन वहीं से निकलते हैं  फिर भी उच्च अधिकारियों की नजर नहीं  है वही थाने की दूरी 50 मीटर  है और इलाहाबाद बैंक की दूरी 50 है । लेकिन कोई सुनवाई वाला नही है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know