सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य बनने पर किया लोगों ने जोरदार स्वागत!
लम्बे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में हैं सक्रिय
समाज व सपाईयों में दौड़ी खुशी की लहर
उत्तर प्रदेश न्यूज21 ब्यूरो रिपोर्ट औरैया:-/। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिले में लम्बे समय से खाली चल रहे जिलाध्यक्ष पद पर पार्टी में लम्बे समय से जमीनी स्तर के काम कर रहे औरैया निवासी अवधेश शर्मा को प्रदेश नेतृत्व ने पिछड़ा वर्ग के सदस्य पद की जिम्मेवारी सौंपी है। विगत दिवस समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष अवधेश भदोरिया के नेतृत्व मे समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य रामपाल यादव व अवधेश शर्मा व नव मनोनीत जिलाअधयक्ष रामशंकर निषाद का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया, इस घोषणा में औरैया जिले के अवधेश शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी में आने पर समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी। औरैया जिले में बहुतायत संख्या में अवधेश भदौरिया व विश्वकर्मा समाज से युवा नेतृत्व करने वाले अवधेश शर्मा लम्बे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। कहा जा रहा है कि अवधेश शर्मा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी में जिम्मेदारी मिलने पर जहां एक ओर पिछड़ा वर्ग समुदाय को शासकीय योजनाओं का लाभ भली प्रकार से मिल पायेगा तो वहीं दूसरी ओर समाज को विकास की मुख्य धारा से जुडऩे और राजनीति के क्षेत्र में आगे बढऩे में भी कारगर होगें। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलामहासचिव ओमप्रकाश ओझा ,घनश्याम यादव, मुकेश कोरी,मुकेश शर्मा, अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिलाअधयक्ष रमेश चंद्र शर्मा, ओमजी यादव जिलासचिव विकास सक्सेना, आदि नेतागण उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know