पिता पुत्री समेत चार लोगों ने जीती कोरोना से जंग! - .

Breaking News

पिता पुत्री समेत चार लोगों ने जीती कोरोना से जंग!

उत्तर प्रदेश न्यूज21 ब्यूरो रिपोर्ट
कोविड 19 हॉस्पिटल दिबियापुर में अब जिले के 32 कोरोना पॉजिटिव का हो रहा इलाज
औरैया:-/: दिबियापुर के लेवल वन कोविड-19 हॉस्पिटल से गुरुवार को जिले के चार और संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। इनमें बाबरपुर निवासी पिता पुत्री भी शामिल हैं। अब यहां जिले के कुल 32 संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 15 जून को सिद्धार्थ नगर बाबरपुर अजीतमल निवासी 40 वर्षीय युवक व व उसकी 15 वर्षीय बेटी को पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।नई गाइडलाइन के अनुसार उक्त पिता पुत्री समेत दो अन्य लोगों को निर्धारित अवधि पूरी होने पर गुरुवार को अस्पताल से होम क्वॉरेंटाइन की सलाह के साथ छुट्टी दे दी गई। जिन दो अन्य मरीजों को छुट्टी दी गई उनमें सहार क्षेत्र के गोपालपुर धुपकरी निवासी 17 वर्षीय युवक व नहर बाजार अछल्दा निवासी 35 वर्षीय युवक शामिल हैं। सीएचसी दिबियापुर के अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि वर्तमान में दिबियापुर कोविड-19 हॉस्पिटल में जिले के 32 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know