अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराया गया ग्राम समाज का तालाब प्रवासीय मजदूरों को मिलेगा काम चलेगी परिवार की रोटी! - .

Breaking News

अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराया गया ग्राम समाज का तालाब प्रवासीय मजदूरों को मिलेगा काम चलेगी परिवार की रोटी!

उत्तर प्रदेश न्यूज21 राज त्रिपाठी
जनपद कानपुर देहात तहसील रसूलाबाद:-/कानपुर देहात मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के निर्देशन में  खंड विकास अधिकारी रसूलाबाद  सच्चिदानन्द जी की अध्यक्षता में 
ग्राम पंचायत अजनपुर इदौती के मजरा ब्राम्हण गांव  में तालाब खुदाई का कार्य मनरेगा से होना था किंतु कुछ लोग तालाब में अवैध कब्ज़ा किये हुए थे और तालाब नही खुदने दे रहे थे, प्रकरण की जानकारी ग्राम प्रधान  द्वारा पंचायत सचिव  रक्षपाल को दी गई जिसमे आज शायद तहसीलदार मनोज रावत कानूनगो सत्येन्द्र शुक्ला, लेखपाल बिजय गौतम, सुरजीत सिंह,आदि टीम के साथ  भारी पुलिस बल की मौजूदगी में 
 पंचायत सचिव  व टी ए के साथ तालाब की पैमाइस कर अवैध कब्ज़ा हटवाकर कार्य प्रारंभ कराया गया और जिनमें ओमप्रकाश, रामप्रकाश पुत्र गण झबबू आदि  कब्जेदारों के नाम व पिता का नाम नोट करते हुए अंतिम चेतावनी दी गई की यदि फिर से कार्य में बाधा उत्पन्न किये तो FIR की कार्यवाही कराई जाएगी। मौके पर  ग्राम प्रधान , लेखपाल, टी ए व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know