नहाली गांव में गोकशी करने वाले दो पिता-पुत्र को दबोचा!
गौरव सिंह उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
गाजियाबाद:-थाना भोजपुर पुलिस ने ग्राम नाहली में गौकश पिता और पुत्र को दबोचा प्राप्त विवरण अनुसार भोजपुर पुलिस देर रात्रि गोकशी करके लौट रहे कार सवार आरोपी को दबोच लिया पकड़े गए आरोपी पिता-पुत्र हैं तलाशी के दौरान कार में गोमांस बरामद किया और धारदार हथियार नशीला पदार्थ बरामद किया थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि नहायली के जंगल में गोकशी की सूचना मिली थी जिसके बाद चेकिंग अभियान शुरू कर एक संदिग्ध कार को घेराबंदी कर रोक लिया तलाशी के दौरान कार सवार से गोमांस के अलावा गो कशिश का सामान बरामद किया उपयुक्त धारदार हथियार व नशीला पदार्थ भी बरामद किया आरोपी का नाम मेहंदी हसन व उसके दो पुत्र तालीम आरिफ नहाली बताए गए हैं
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know