लॉकडॉन में बड़ा घरेलू झगड़ो का सिलसिला! - .

Breaking News

लॉकडॉन में बड़ा घरेलू झगड़ो का सिलसिला!

                    उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया।  कोतवाली बिधूना मोहल्ला गांधी नगर निवासी प्राची पत्नी प्रमोद भदौरिया ने तहरीर देते हुए बताया कि गत 23 मई की शाम करीब 5 बजे वह अपने घर के अंदर थी। उसी समय मोहित भदौरिया पुत्र दिनेश निवासी सरकारी अस्पताल के पास बिधूना , शनि पुत्र बब्बन भदौरिया निवासी एसडीएम कोर्ट के पीछे बिधूना , अमन पुत्र रिंकू चौहान निवासी उपरोक्त , वीर सेंगर पुत्र श्याम निवासी जवाहर नगर बिधूना , व प्रशांत पुत्र छूटकन  चौहान निवासी गांधीनगर कस्बा बिधूना उसके घर में घुस आये , और गाली गलौज करने लगे , जब उसने गालियां देने का विरोध किया। उसी समय उन लोगों ने उसे मारपीट करते हुए घायल कर दिया , तथा जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज की है।
गाली गलौज कर की मारपीट
औरैया। कोतवाली बिधूना क्षेत्र के ग्राम पथरिया निवासी सत्यदेव पुत्र साहूकार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार को अपराह्न करीब ढाई  बजे वह गांव में ही था। उसी समय गांव के ही बलराम पुत्र श्याम सिंह, बंशराज पुत्र अमर सिंह व राम सिंह पुत्र उपरोक्त आ गये , और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया। उसी समय उन लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज की है।
 एक व्यक्ति को मारपीट कर किया घायल
औरैया। कोतवाली बिधूना क्षेत्र के ग्राम उदनकपुर निवासी सर्वेश पुत्र विजय सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गत 27 मई की शाम करीब साढ़े 7 बजे वह गांव में ही था। उसी समय संजीव व आदेश पुत्रगण लक्ष्मी नरायन व संतोष पुत्र नत्थू सिंह , गौरव पुत्र संतोष कुमार निवासीगण ग्राम गुरुखुन्दा कोतवाली बिधूना आ गये , और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया, तभी उन लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ मामले की प्राथमिकी दर्ज की है।
एकराय होकर धारदार हथियार मार किया घायल
औरैया। कोतवाली बिधूना क्षेत्र के ग्राम पथरिया निवासी बलराम सिंह पुत्र श्याम सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम करीब 3 बजे वह गांव में ही था। उसी समय रमेश चंद्र पुत्र राम भरोसे , सत्यदेव , सत्यवीर व सत्यपाल पुत्रगण साहूकार , प्रदीप पुत्र रमेश  चंद्र , संदीप पुत्र उमेश चंद्र व साहूकार पुत्र होरीलाल निवासीगण ग्राम पथरिया कोतवाली बिधूना आ गये , और एकराय होकर उसे धारदार हथियार व ईट  पत्थरों तथा लाठी-डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया। उसे पिटता देख जब उसके परिजन उसे बचाने आये तभी उन लोगों ने पीड़ित के परिजनों के साथ भी मारपीट करते हुए घायल कर दिया , साथ ही जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज की है।
 महिला को गाली गलौज कर की मारपीट
औरैया।  कोतवाली बिधूना क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज निवासी खुशबू पत्नी राम किशन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम करीब 5 बजे वह  जीवन लाल के मकान के सामने कस्बा रुरुगंज में थी। उसी समय कस्बा के ही शिशु पुत्र अहिवरन सिंह , मुकेश व राम प्रताप पुत्रगण राम गोपाल आ गये , और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया , उसी समय उन लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ मामले की एनसीआर दर्ज की है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know