एको में कोरोना महामारी के चलते ग्रामीणों को वितरित की राहत सामग्री! - .

Breaking News

एको में कोरोना महामारी के चलते ग्रामीणों को वितरित की राहत सामग्री!

     ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी उत्तर प्रदेश न्यूज21
कुठौन्द (जालौन ):-30मई ग्राम ऐकों में श्री बाबा दयाल दास इंटर कॉलेज के प्रांगण में मौके पर   पहुंची खंड विकास अधिकारी सुश्री महिमा विद्यार्थी तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान राजेश यादव के तत्वाधान में देश में पहली कोरो ना महामारी की मार झेल रहे ग्रामीणों को शासन व प्रशासन द्वारा राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई जिसने घरेलू राशन की पूरी व्यवस्था के अनुसार प्रत्येक ग्रामीण जो पात्रता के अंतर्गत आया है उसको यह राशन सामग्री  कैट उपलब्ध कराई गई शासन की चलाई जा रही मुहिम के दौरान शासन का यह सख्त निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी गांव में यदि खानपान की व्यवस्था में परेशानी की मार झेल रहा है तो उसे राशन सामग्री उपलब्ध कराए जाने की आत्मनिर्भरता व हमारा दायित्व बनता है की हर ग्राम पंचायत के प्रधान तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान देते हुए हमारे पास जानकारी देने का प्रयासरत करें ताकि उच्च अधिकारियों के संज्ञान में यह बात पहुंचना अति आवश्यक है क्योंकि देश में तथा प्रदेश में आज कोरोना महामारी जैसे संकट से  जूझ  रहे ग्रामीणों को राशन मोहिया कराने का हमारा कर्तव्य है इसलिए शासन ने हर ग्राम पंचायत में मनरेगा द्वारा जॉब कार्ड धारक को काम देने के लिए लाफ डाउन हटा दिया है जिससे ग्रामीण अपना मनरेगा में मजदूरी करके परिवार का जीवन यापन करने में असमर्थ ना रहे इसलिए आज सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा द्वारा जॉब कार्ड धारकों को उनकी मजदूरी दी जा रही है जिससे वह अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर सके इन सभी कार्यशैली को देखते हुए हमारी ग्रामीण लोग पुरुष हो या महिला सभी भावनात्मक रूप से प्रसन्न मुद्रा में नजर आ रहे हैं क्योंकि बीते महीनों में घर पर ही बैठ कर अपना गुजारा किया और इन महीनों में शासन के द्वारा निशुल्क राशन सामग्री कोटेदारों के माध्यम से वितरण कराई गई और शासन की बहुत बड़ी नीति के अनुसार जनधन योजना के महिला खातेदारों को ₹500  प्रतिमाह के हिसाब से 3 महीने दिए जाएंगे और जॉब कार्ड धारकों को ₹1000 के हिसाब से 3 माह उनको भी मिलेगा और गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 3 सिलेंडर निशुल्क गैस उपलब्ध कराई जाने की शासन की बहुत बड़ी प्राथमिकता है ऐसी प्राथमिकता को देखते हुए आज किसी भी प्रकार की कोई भी ग्रामीण निराश नजर नहीं आ रहा है क्योंकि सरकार की गतिविधियों के अनुसार उचित रणनीति के तहत योजना के अनुरूप किसी भी ग्रामीणों को भूखे पेट नहीं रहना पडा और शासन प्रशासन आप लोगों की पूर्णतया समस्या का निदान करने में प्रयासरत रहेगी और किसी भी प्रकार की पुरुष व महिला को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा यदि किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो अपनी समस्या की जानकारी हमारे बीच  बैठी खंड विकास अधिकारी को निसंकोच भयमुक्त होकर अपनी बात कहने के लिए आप लोग स्वतंत्र हैं हम आप लोगों के दुख दर्द को बाटेंगे और आपको हमारी तरफ से  जो सहयोग हो सकेगा वह आप लोगों के लिए किया आएगा!

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know