शिक्षण संस्थान ने दिबियापुर पुलिस को किया समान्नित एवं मेडिकल किट बाँटी!
समाचार संपादक अमित चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश न्यूज21
दिबियापुर । नगर दिबियापुर में स्व. शिव बालक राम स्वर्णकार स्मृति शिक्षा प्रसार संस्था द्वारा संचालित ब्रिलियंट कंप्यूटर इंस्टीटूट एवं सनफोर्ट प्रीस्कूल द्वारा नगर दिबियापुर के पुलिस दल को कोरोना वायरस में उत्कृट सेवा के लिए शनिवार को सम्मानित किया संस्था ने अवसर पर पुलिस दल इंस्पेक्टर ए के विश्वकर्मा ,क्राईम इंस्पेक्टर सुनील वर्मा ,जितेंद्र सिंह ,मूलेन्द्र सिंह ,व सिपाही कुलदीप यादव ,नरेंद्र सिंह ,श्रवण ,शिवपाल यादव ,राजेश त्रिवेदी सचिन को पीपीई किट, हेड मास्क,हैंड ग्लब्स,मास्क एवं सेनेटाइजर की किट उपलब्ध कराई संस्था के प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार,सराफा व्यवसायी अनुराग कुमार थानाध्यक्ष को समस्त पुलिस दल को माल्यापर्ण कर सम्मानित भी किया सनफोर्ट प्रीस्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती बीना त्रिपाठी ने महिला पुलिस कर्मी को सम्मानित किया संस्था के प्रबंधक के बताया कि संस्था इस महामारी से बचाव हेतु पहले भी फल एवं सब्ज़ी,गरीबो रिक्शा चालकों को मेडिकल किट गरीबो को राशन एवं सेनेटाइजेशन आदि कार्य कर रही है इस अवसर पर सराफा व्यवसायी प्रदीप वर्मा ,संजय पाल,लक्ष्मीकांत वर्मा ,डॉ नागेन्द्र तोमर,दुर्गेश सोनी रविकांत वर्मा, कुलदीप सोनी आदि लोग उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know