लॉक डाउन का असर हुआ बेअसर! - .

Breaking News

लॉक डाउन का असर हुआ बेअसर!

संवाददाता रोहित कुमार सविता उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
मौरावां उन्नाव- जनपद उन्नाव के विकासखंड हिलौली में जहां प्रधानमंत्री के सख्त आदेश हैं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान देते हुए बाजार में सब्जी, किराने का सामान, और दवा की खरीदारी  करने का आदेश है वहीं पर प्रधानमंत्री जी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए ग्राम हिलौली क्षेत्र के सभी ग्रामीणों ने बिना सोशल डिस्टेंसिंग
 का ध्यान देते हुए कोरोनावायरस जैसी महामारी  को दावत दे रहे हैं हिलौली ग्राम सभा के सभी ग्रामीण पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए सभी आम बाजारों की तरह खरीदारी करते हुए नजर आए इस स्थिति में भीड़ को हटाने और सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने में पुलिस प्रशासन अपने कदम पीछे हटाते हुए नजर आयी। इस स्थिति में प्रसासन ने ध्यान नही दिया तो हिलौली क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीजों की पैदा वार बढ़ जाएगी।
जहां पुलिस ले रहे झप्पियां वहां ग्रामीण ले रहे हैं चुस्कियां

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know