अपर जिलाधिकारी ने जरूरत मंदो को बांटी सामग्री। - .

Breaking News

अपर जिलाधिकारी ने जरूरत मंदो को बांटी सामग्री।

ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी जालौन उत्तर प्रदेश न्यूज21
उरई जालौन:-
ADM जालौन श्री प्रमिल कुमार सिंह व ASP जालौन डॉ0 अवधेश सिंह द्वारा कस्बा उरई में #लॉकडाउन के दृष्टिगत जरूरतमंद/असहाय आमजन को राशन इत्यादि का वितरण कर उनकी मदद की ।
और सभी को  #कोरोना_वायरस के संक्रमण से बचाव  के निर्देश दिए तथा घरों में रहकर  #सोशल_डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु जागरूक भी किया गया ।
और आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के चलते जो भी दिक्कतें आ रही है उन्हें प्रशासन जल्द ही खत्म करने की कोशिश कर रहा है । अतः आप लोग सहयोग कर प्रशासन की मदद कर देश के हित में अपना हाथ बढ़ाये।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know